रामगढ़, अगस्त 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को स्थानीय एक होटल में झारखंड के महान आंदोलनकारी नेता और झारखंड राज्य के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने की। सर्वप्रथम दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने कहा कि दिशोम गुरू स्वर्गीय शिबू सोरेन एक महान आंदोलनकारी नेता थे। झारखंड निर्माण के प्रणेता थे। उन्होंने अपना सारा जीवन आदिवासियों पिछड़ों और वंचित समाज के उत्थान के लिए लगा दिया। उनके नेतृत्व में किए गए आंदोलन का पर...