पाकुड़, अगस्त 5 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन तथा राज्य के वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह के निधन को लेकर प्रेस क्लब पाकुड़ में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में उपस्थित सभी पत्रकारों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। वरिष्ठ पत्रकार राम प्रसाद सिन्हा, कार्तिक कुमार, जयदेव कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह तथा गुरुजी शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताते हुए बताया कि झारखंड राज्य के लिए यह काफी दुख भरा दिन है। राज्य के वरिष्ठ पत्रकार हरि नारायण सिंह के अलावा अलग झारखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले शिबू सोरेन का निधन से एक युग का अंत हुआ है। मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, टिंकू दत्ता, सोहन कुमार, राजेश पांडे, चंदन रक्षित, रूपेश कुमार शाह, अख्तर हुसैन अंसारी, तारक ...