गिरडीह, अगस्त 7 -- गिरिडीह। झामुमो गिरिडीह के प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन भारत रत्न के हकदार हैं जो उन्हें जीवनकाल में ही मिल जाना चाहिए था। शिबू सोरेन ने हमेशा निचले पायदान पर खड़े लोगों के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ी। ये वो दौर था ज़ब महाजनी प्रथा से गरीब लोग परेशान थे। गुरूजी ने इसके खिलाफ जंग छेड़ी और गरीबों को महाजनों के आंतक से मुक्ति दिलाई। जिस दौर में शिबू सोरेन ने गरीबों-मजलूमों की आवाज़ बुलंद की, उस वक्त महाजन व जमींदार लोग चंद पैसों के एवज में गरीब किसानों की जमीनें रजिस्ट्री ऑफिस में कठकेवाला करवा लेते थे। कठकेवाला में एक लिखित शर्त डलवा दी जाती थी कि निर्धारित दिनों में महाजन से लिया हुआ पैसा वापस कर देंगे नहीं तो वो जमीन महाजन की हो जाएग...