लोहरदगा, अगस्त 5 -- लोहरदगा, संवाददाता।पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड आंदोलनकारी दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर लोहरदगा जिले में शोक की लहर है। राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और व्यवसायिक संगठनों के लोगों ने शोक जताते हुए दिशोम गुरू को श्रद्धांजलि अर्पित की है। जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष सुखैर भगत के अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत नेता के प्रति मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यकर्ताओं ने झारखंड आंदोलन में शिबू सोरेन जी के योगदान को याद किया और उनके आदिवासी समाज के प्रति संघर्ष, नेतृत्व एवं त्याग को नमन किया। मौके पर नेसार अहमद, शकील अहमद, प्रदीप विश्कर्मा, रीना कुमारी भगत, मोहन दुबे, नंदकिशोर शुक्ला,प्रकाश उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...