पाकुड़, अगस्त 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पूर्व विधायक अकील अख्तर के निर्देश पर युवा नेता अफीफ अमसल ने अपने समर्थकों के साथ गांधी चौक स्थित संगठन कार्यालय में बुधवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा नेता सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर दिशोम गुरू की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, साथ ही उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अफीफ अमसल ने कहा कि गुरूजी झारखंड की आत्मा थे। अलग राज्य गठन में उनकी भूमिका कोई नहीं भूल सकता। उनके जाने से राज्य में एक बड़ा शून्य उत्पन्न हो गया है। इस शून्य को कभी पाटा नहीं जा सकता है। मौके पर रफीक अहमद, मिथिलेश ठाकुर, बाबुल शेख, अहमदुल्ला सहित अन्य मौजूद थे। इधर स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल पाकुड़ के प्रार्थना सभा में बुधवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को विद्यालय के प्राचार्...