देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। प्रखंड क्षेत्र के कोंकरीबांक पंचायत स्थित बदलाडीह गांव के जाहेर स्थान में झारखंड स्थापना दिवस सह बिरसा मुंडा की जयंती पर शनिवार को दिशोम गुरु वीर स्व.शिबू सोरेन की प्रतिमा का अनावरण हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य संयोजक बसंती हेम्ब्रम के नेतृत्व में बदलाडीह एवं संथाली गांव की महिलाओं द्वारा उत्साह के साथ स्व. शिबू सोरेन की प्रतिमा स्थापित की गई। मौके पर मुख्य अतिथि सह आईओसीएल के डीजीएम द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह डीजीएम आईओसीएल जसीडीह टर्मिनल जयराज हांसदा व आईओसीएल के मुख्य प्रबंधक उपेंद्र कुमार सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, झामुमो नेता श्री सिंह, बिपिन यादव, महेन्द्र यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे। इस...