पलामू, दिसम्बर 7 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। दिशोम गुरु शिबू सोरेन स्मृति पलामू कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उत्साह और जोश के साथ रविवार को शुभारंभ किया गया। झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने बतौर मुख्य अतिथि टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने पहले स्वर्गीय शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और फिर बल्ला थाम कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। टूर्नामेंट में पूर्व मंत्री स्व. रामदास सोरेन और पूर्व मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के नाम पर विशेष पवेलियन बनाए गए हैं, जिनका उद्घाटन खिलाड़ियों और दर्शकों की तालियों के बीच अतिथियों ने किया। कुणाल सारंगी टूर्नामेंट के उदघाटन कार्यक्रम में कहा कि पलामू में ऐसा आयोजन होना जिले के लिए बड़ी सौगात है। झारखंड राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। पलामू के खिला...