बोकारो, अगस्त 5 -- सिद्धार्थ नारायण पोद्दार।बेरमो। सोमवार सुबह जैसे ही दिल्ली में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन का समाचार बेरमो पहुंचा, हर ओर शोक की लहर छा गई। जब से वे सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती थे, तब से उनकी कुशलता की कामना के साथ यहां विभिन्न जगहों पर विभिन्न तरीकों से परिवार व समाज से जुड़े लोग और झामुमो नेताओं-कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न अन्य चाहने वालों के द्वारा दुआओं का दौर जारी था। निधन की खबर सुनकर खासकर यहां के आदिवासी बहुल इलाकों में तो मातम पसर गया। क्या पुरुष-क्या महिलाएं, जो जहां खड़े-बैठे-लेटे थे, वहीं स्तब्ध मुद्रा में आ गए। इनके चेहरे का हाव-भाव यह साफ बता रहा था कि इन्होंने अपने समाज के वरीय संरक्षक को खो दिया। गोमिया, पेटरवार, नावाडीह, चंद्रपुरा व बेरमो प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में मानो संवेदनाओं की बाढ़ सी आ गई। वही...