लातेहार, अगस्त 8 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को शोकसभा का आयोजन कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 20 सूत्री अध्यक्ष नागदेव उरांव की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट मौन रखकर दिवंगत दिशोम गुरु की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर झामुमो 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नागदेव उरांव,शंकर उरांव,लालजी उरांव, परमेश्वर उरांव,शिबू उरांव, संतोष सिन्हा,बीभा उरांव,लालू उरांव, बनारस उरांव, बलदेव उरांव,बृजलाल प्रसाद गुप्ता, करमा उरांव, चरण उरांव, ब्रह्मदेव उरांव, नन्हू उरांव, हरि प्रजापति, मोहन प्रजापति सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन आदिवासियों एवं झारखंड राज्य के निवासियों के विकास को लेकर संघर्षशील रहा। उन्होंने न केवल झारख...