जामताड़ा, अगस्त 7 -- दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड के जननायक, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक और पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत गोपालपुर स्थित सिदो कान्हू चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया मनोज कुमार सोरेन ने गुरूजी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की। वहीं दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर मुखिया सरोज कुमार हेंब्रम, वरिष्ठ अधिवक्ता चुनू लाल सोरेन, दिलीप राय, मिस्त्री किस्कू, जवाहरलाल मुर्मू, विविसन बास्की, सुभम कुमार, बबुसर मरांडी, अक्षय आनंद हेंब्रम, विवेक सोरेन, महादेव टुडू, डॉक्टर टुडू, मिथुन हेमब्रम, रामलाल सोरेन, नुनुलाल हेमब्रम, विशेश्वर बास्की, मंटू हेंब्रम ...