चाईबासा, अगस्त 7 -- चाईबासा। दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मंगलवार की शाम को टाटा कॉलेज सामान्य छात्रावास एवं आदिवासी बाल कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर छात्रावास के अधिनायक बागुन हेंब्रम एवं मधुसूदन तिरिया ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अचानक हम सभी के बीच से चले जाना झारखंड के लिए अपूर्णीय क्षति है। इस दौरान छात्र नेता पिपुन बारिक,विकास तामसोय, अनुज सिंकु, युगल किशोर पूर्ति, वीरू गागराई,रंजीत संवैया, अभिमन्यु राउत, शशि पिंगुवा ,दिगम केसरी,शायरिस बिरुवा, मोटाए कोंडान्केल,शंकर सोरेन, प्रताप बेसरा समेत कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...