लोहरदगा, अगस्त 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड आंदोलन के पुरोधा, आदिवासी समाज की अस्मिता के प्रतीक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर संपूर्ण प्रदेश में शोक की लहर है। इसी क्रम में बुधवार को झारखंड आंदोलनकारी महासभा लोहरदगा जिला समिति की ओर से ब्लॉक मोड़ के समीप नीरू शांति भगत के आवासीय परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आंदोलनकारियों ने भाग लिया। गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।सभा की अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार भगत ने की। जबकि कार्यक्रम में केन्द्रीय प्रधान महासचिव कयूम खान, केन्द्रीय सचिव सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमर किन्डो और जिला सचिव विशेषण भगत समेत संगठन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए। दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण और प...