बोकारो, अगस्त 11 -- बेरमो/खेतको। दिशोम गुरु शिबू सोरेन को निधन के उपरांत श्रद्धांजलि देने का सिलसिला बेरमो में जगह-जगह लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को पेटरवार प्रखंड के मायापुर व चांदो में शोक व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। झामुमो पेटरवार प्रखंड कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष रतन लाल मांझी के आवासीय कार्यालय में बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन को याद किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड अलग राज्य आंदोलन के जनक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से देश के खासकर आदिवासियों में गहरा शोक है। वहीं पूरे झारखंड में शोक की लहर है। गुरूजी ने दबे-कुचले, वंचितों व शोषकों को हिम्मत देकर आगे लाने का काम किए थे। ऐसे में आज उनके नहीं रहने पर सबसे ज्यादा शोक निचले तबके को हो रहा है। गुरूजी ने अपने जीवन में खूब संघर्ष किया और दूसरों के जीने का काम किए। अध्यक्षता...