पाकुड़, अगस्त 10 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वर्गवास के उपलक्ष्य में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख के नेतृत्व में धनुषपूजा स्थित झामुमो कार्यालय में संपन्न हुई। सभा में पार्टी के कार्यकर्ताओं, स्थानीय नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता ने भाग लिया और दिशोम गुरु के योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख ने कहा शिबू सोरेन जी झारखंड की आत्मा थे। छोटी सी गांव नेमरा से महाजनी सुध खोरी के खिलाफ आवाज बुलंद किया। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ के नहीं देखा। उन्होंने न केवल राज्य के निर्माण में ...