दुमका, जून 29 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका झामुमो के जिला अध्यक्ष शिवा बास्की के नेतृत्व में दिशोम मांझी थान में और दिशोम मांझी थान में जाहेर थान में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। दिशोम जोग मांझी बाबा मोहन टुडू ने मांझी थान और दिशोम जाहेर थान में पानी डालते हुए कहा कि मरांग बुरू की कृपा से गुरुजी जल्द स्वास्थ होंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवा बास्की कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने से पूरे संताल और झारखंड में खुशी की लहर दौड़ उठेगी। इसीलिए उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-अर्चना और प्रार्थना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...