घाटशिला, अगस्त 11 -- चाकुलिया, संवाददाता। झारखंड के जननायक पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद रविवार को चाकुलिया में झामुमो ने विधायक समीर कुमार मोहंती के नेतृत्व में रंकिणी मंदिर से गुरुजी की तस्वीर की झांकी के साथ विशाल श्रद्धांजलि यात्रा निकाली। श्रद्धांजलि यात्रा में नगर पंचायत की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। झामुमो के हजारों कार्यकर्ता, समर्थक, नगरवासी,व्यवसायी और सम्मानित नागरिक गुरुजी को विदाई देने के लिए यात्रा में शामिल हुए। यह श्रद्धांजलि यात्रा रंकिणी मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर पंचायत के मुख्य मार्गों से गुजरी। नया बाजार स्थित गौशाला के पास लघु उद्योग संघ द्वारा यात्रा में शामिल लोगों के लिए शरबत और पेयजल की व्यवस्था की गई थी। यात्रा के दौरान गुरुजी के सम्मान में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई...