दुमका, अगस्त 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। दिसोम गुरु शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन हो जाने पर डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरु जी के आत्मा की शान्ति के लिए एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ0 दिलीप कुमार झा और उनके एनसीसी कैडेट्स के द्वारा दो मिनट का मौन भी रखा गया। प्राचार्य महेन्द्र राजहंस ने कहा कि झारखण्ड राज्य के निर्माण में गुरु जी की प्रमुख भूमिका रही है। एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ0 दिलीप कुमार झा ने कहा कि दिसोम गुरु के अचानक चले जाने से झारखंड की राजनीति के पुरोधा एवं सबसे बड़े स्तंभ का अंत हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...