चाईबासा, अगस्त 7 -- जगन्नाथपुर।गुरुवार जगन्नाथपुर स्थित राजकीय रसैल उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू और नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान ने संयुक्त रूप से की।बैठक में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं झारखंड सरकार के मुख्य उप-सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस विशेष बैठक का मुख्य उद्देश्य 9 अगस्त 2025 को प्रस्तावित विश्व आदिवासी दिवस समारोह को लेकर निर्णय लेना था।विधायक सोनाराम सिंकु ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड आंदोलन के महानायक, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन से पूरा झारखंड और देश शोक में डूबा है। यह सिर्फ एक नेता का नहीं, एक युग का अंत है। ऐ...