रांची, अगस्त 5 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड छात्र मोर्चा, जिला खूंटी की ओर से मंगलवार को झारखंड आंदोलन के प्रणेता, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि कमलेश महतो ने किया। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि झारखंड आंदोलन के मजबूत स्तंभ और आदिवासी समाज की आवाज थे। उन्होंने किसानों, मजदूरों और वंचितों के हक के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शां...