जामताड़ा, अगस्त 14 -- दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गेड़िया में झामुमो की शोक सभा -आदिवासी अस्मिता के प्रतीक को दी श्रद्धांजलि, सपनों का झारखंड बनाने का लिया संकल्प बिंदापाथर,प्रतिनिधि। झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद, पूर्व कोयला मंत्री एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बुधवार को गेड़िया कालिंजर मंदिर परिसर में झामुमो नेता विधान गोस्वामी के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित की गई। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि गुरुजी न केवल एक प्रखर राजनेता थे बल्कि आदिवासी अस्मिता के प्रतीक और गरीब, शोषित, वंचितों की आवाज थे। उनके कठिन संघर्ष के बल पर ही अ...