देवघर, अगस्त 4 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड के जननायक और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को देवघर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश की अगुवाई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेसजनों ने काफी संख्या में भाग लिया। मौके पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनके संघर्षपूर्ण जीवन,आदिवासी समाज के प्रति उनके योगदान और सामाजिक न्याय की लड़ाई को याद किया। जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने कहा कि दिशोम गुरु न केवल झारखंड आंदोलन के प्रणेता थे, बल्कि उन्होंने आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों के हक और अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका निधन पू...