दुमका, अगस्त 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। होटल रिया रमन में हाड़ी जाति विकास मंच ( युवा मंच ) झारखंड प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष विशाल हरि का अध्यक्षता में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाड़ी जाति विकास मंच झारखंड प्रदेश के पदाधिकारीयों ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। मौके पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया। विशाल हरि ने कहा झारखंडवासियों के लिए यह छति अपूरणीय है उनके आशीर्वाद के बगैर झारखंड अधूरा है झारखंड ने एक अभिभावक को खो दिया, गुरु जी सिर्फ आदिवासियों के नेता नहीं थे बल्कि वह शोषित पीड़ित वंचित समाज दलित के लिए भी कार्य किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...