लातेहार, अगस्त 15 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र के सभी स्कूलों में गुरुवार को शोक सभा आयोजित की गई।मौके पर स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने दिशोम गुरु के नाम से विख्यात सूबे के पूर्व सीएम सह झामुमो संस्थापक शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस दौरान शिक्षकों और बच्चों ने अपने-अपने ढंग से स्व सोरेन के संघर्षपूर्ण जीवन का बखान किया। वहीं प्लस टू हाई स्कूल सरईडीह में आयोजित शोक सभा को संबोधित करते स्कूल के प्राचार्य उमेश कुमार टोप्पो ने कहा कि राज्य की अस्मिता की लड़ाई के पुरौधा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का झारखंड सदैव ऋणी रहेगा। श्रद्धांजलि अर्पित करने में क्षेत्र के सभी प्राईमरी,मिडिल और हाई स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...