बोकारो, अगस्त 9 -- शुक्रवार को आदर्श कोऑपरेटिव कॉलोनी के दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंटर महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या अर्चना ठाकुर सहित महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प चढ़कर श्रद्धांजलि दी। उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। मौके पर प्राचार्या अर्चना ठाकुर ने बताया कि गुरु जी झारखंड अलग राज्य के प्रणेता थे। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सत्यभारत, राम इश्वर, गौतम महथा, पवन कुमार, आदित्य आर्या, अंशु कुमारी, सवा परवीन, अमित कुमार सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...