सिमडेगा, जुलाई 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर झामुमो नेताओं ने मंगलवार को अंजानशाह पीर बाबा के मजार पर चादरपोशी की। मौके पर झामुमो नेताओ ने गुरुजी शिबू सोरेन के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इधर झामुमो पदधारी एवं कार्यकर्ता लगातार शिबू सोरेन के जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलने को लेकर मंदिर, मस्जिद गिरजाघर सभी देवस्थलों में पूजा अर्चना कर जल्द स्वास्थ्स की कामना कर रहे है। मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, जिला सचिव शफीक खान, जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, राजेश टोप्पो, प्रफुल्ल डुंगडुंग, नूसरत खातून, नोवास केरकेट्टा, संजु डांग, सुनिल खेस, फिरोज अली, अनिल तिर्की, ओस्कर डांग, देवेन्द्र साहू, वकिल खान, अनस आलम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...