हजारीबाग, अगस्त 6 -- बरही प्रतिनिधि। कांग्रेस बरही प्रखंड कमेटी ने बुधवार को पूर्वी पंचायत भवन में शोकसभा का आयोजन कर दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी। शोकसभा की शुरुआत शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित और श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी ने कहा कि दिशोम गुरु ने झारखंड के आदिवासी समाज, गरीबों और वंचितों के लिए आजीवन संघर्ष किया। वे न केवल एक जननेता थे बल्कि झारखंड आंदोलन के अग्रदूत थे। उनकी सक्रिय राजनीति ने राज्य की दिशा को प्रभावित किया। कांग्रेस के ओबीसी जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष, त्याग और सामाजिक न्याय की मिसाल है। उन्होंने गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी और हमेशा जनभावनाओं ...