गढ़वा, अगस्त 4 -- फोटो कांडी एक: कांडी के बीआरसी कार्यालय में सोमवार को शोकसभा में शामिल अधिकारी व कर्मी। कांडी। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर प्रखंड में विभिन्न स्थानों पर शोकसभा का आयोजन किया गया। बीआरसी कार्यालय में बीईईओ कानन पात्रा के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया। मौके पर बीईईओ ने कहा कि झारखंड प्रदेश को अलग करने की लड़ाई में शिबू सोरेन ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। उनके जाने से प्रदेश में शून्यता आ गयी है। उधर स्तरोन्नत उच्च विद्यालय चोका,बुनियादी विद्यालय कुशहा, मध्य विद्यालय अधौरा सहित प्रखंड के सभी स्कूलों में भी शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा करने के बाद 5 अगस्त तक पठन पाठन स्थगित कर दिया गया। मौके पर बीपीओ वीरेन्द्र प्रसाद, बीआरपी जय प्रकाश लाल, सुनील कुमार, एमडीएम प्रभारी ...