रांची, सितम्बर 10 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के बगइचा सभागार में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड जनाधिकार महासभा द्वारा विचार सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि देने और संकल्प लेने के साथ झारखंड आंदोलन, सपने, संघर्ष और चुनौतियां विषय पर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। दिशोम गुरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ सभा शुरू की गई। टॉम कावला ने स्व. शिबू सोरेन के पिता सोबरन मांझी के सूदखोर विरोधी संघर्ष और सूदखोरों द्वारा उनकी हत्या की पृष्ठभूमि से लेकर शिबू सोरेन के आंदोलनकारी बनने तक की यात्रा संक्षिप्त रूप से रखी। वहीं बहादुर उरांव ने कहा कि यह व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है। फैसल अनुराग ने कहा कि शिबू सोरेन ने तीन बातों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। झारखंड में वर्गीय चेतना को जन्म दिया, ...