रांची, अगस्त 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सत्तारूढ़ झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर झारखंड के दिवंगत नेता और आदिवासी समाज के महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की है। सांसद ने शुक्रवार को पीएम को पत्र लिखा कर कहा है कि शिबू सोरेन का पूरा जीवन आदिवासियों के उत्थान, अधिकार और सम्मान के लिए समर्पित रहा। सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि 4 अगस्त को शिबू सोरेन का निधन एक युग का अंत है। पूरा देश जानता है कि वे न केवल झारखंड बल्कि देश के आदिवासी समाज की आवाज थे। उन्होंने गरीब और शोषितों के अधिकार की लड़ाई लड़ी और आदिवासियों को शिक्षा व सामाजिक सुधार की ओर अग्रसर किया। शिबू सोरेन ने आदिवासियों को नशामुक्त जीवन का संदेश दिया और झारखंड आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई,...