धनबाद, अगस्त 6 -- धनबाद धनबाद बार एसोसिएशन ने मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। बार लाइब्रेरी भवन में अधिवक्ताओं ने शोकसभा का आयोजन किया और फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देनेवालों में चुनाव कमेटी के सदस्य अयोध्या प्रसाद, कामदेव शर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, बबलू पांडेय, कंसारी मंडल, अरुण कुमार महतो, पीके भट्टाचार्य, विनय मोहन अम्बष्ठ, राजन पाल, विभाग, नरेंद्र त्रिवेदी समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे। सोमवार को जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह अधिवक्ता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह व अन्य वकीलों ने गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...