सिमडेगा, अगस्त 5 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, जनआंदोलन के प्रणेता और आदिवासी समाज के मसीहा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को जिलेभर में सामाजिक, राजनीतिक और खेल संगठनों सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। जनभावनाओं को देखते हुए कई सरकारी व सामाजिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। हर वर्ग और समुदाय के लोगों ने उनके संघर्षमय जीवन को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। खेल परिसर में उमड़ा भावनाओं का सैलाब एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल संघों एवं खेल विभाग के पदाधिकारियों द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर दो मिनट का मौन रखकर स्व दिशोम गुरु को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। डीएसओ प्रवीण कुमार ने कह...