रांची, अगस्त 16 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। धनबाद के आरएफओ आरके सिंह शनिवार को रांची जाने के क्रम में सिकिदिरी में रुके। वन विभाग के कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सिकिदिरी के सीमावर्ती गोला वन क्षेत्र में रविवार को दिशोम गुरु के श्राद्धकर्म में शामिल होनेवाले राहगीरों के लिए मुफ्त पानी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सिकिदिरी, रांची, ओरमांझी, अनगड़ा, टाटीसिलवे आदि क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पहुंचेंगे। उन सभी के लिए मुफ्त पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...