गिरडीह, अगस्त 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के लिए सोमवार को आसमान से लेकर धरती रो पड़ा। उनके निधन की खबर जैसे ही सार्वजनिक हुई जिलेभर में शोक की लहरें दौड़ गई। जिला प्रशासन से लेकर झामुमो सहित सभी राजनैतिक दल शोक में डूब गए और अपने तरीके से दिशोम गुरु को श्रद्धाजंलि दी। समाहरणालय में शोकसभा कर डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. बिमल कुमार ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं झामुमो जिला कार्यालय में सभा कर नेताओं-कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इधर आदिवासी छात्र संघ ने भी उनके लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दूसरी और झामुमो के जिला से लेकर प्रखंड कार्यालयों में पार्टी ध्वज को झुका दिया गया। जन-जन के हृदय में दिखी पीड़ा: शिबू के नह...