कोडरमा, अगस्त 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन झारखंड (पासवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामयल अहमद के निर्देशानुसार एवं प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन की अध्यक्षता में दिशोम गुरु, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर एक शोकसभा सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 05 अगस्त 2025 को राजधानी सहित राज्य एवं कोडरमा जिले के सभी प्रखंडों में पासवा से जुड़े निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया। इसी क्रम में हसनाबाद स्थित चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अपने संबोधन में प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने कहा, "झारखंड की स्थापना और इसके सुचारु संचालन में दिश...