घाटशिला, अगस्त 6 -- मुसाबनी, संवाददाता। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया, उन्होंने 81 वर्ष की आयु में अंतिम सांसें ली। लेकिन, अपने पीछे उन्होंने एक इतिहास जिसमें संघर्ष, त्याग, बलिदान एवं राजनीति की एक लंबी लकीर खींची, जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकता। उनके निधन पर मुसाबनी प्रखंड का मुख्य बाजार शोक एवं उनके सम्मान में मंगलवार को पूरी तरह बंद रहा। इस अवसर पर मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह के नेतृत्व में बाजार चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों दुकानदारों एवं आम लोगों ने अपने चहेते अभिभावक दिशोम गुरु की तस्वीर पर श्रद्धा के सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभी ने भारी मन से उन्हें याद क...