दुमका, अगस्त 6 -- दुमका, प्रतिनिधि। दिशोम गुरु पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर दूसरे दिन भी उपराजधानी सहित पूरा क्षेत्र शोक में डूबा रहा। दुमका जिला से गुरुजी को चाहने वाले उनके अंतिम दर्शन के लिए ललायित थे। अधिकांश चाहने वाले गुरु जी के अंतिम दर्शन के लिए रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड स्थित पैतृक गांव नेमरा पहुंचे थे। दुमका से नेमरा व रांची पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार को पैतृक गांव नेमरा में किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हे पारंपरिक रीति- रिवाजव रस्म के साथ मुखाग्नि दी है। गुरु जी के कई चाहने वाले सोमवार को ही रांची मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर दर्शन करने पहुंच गए थे। दुमका के प्रतिष्ठित व्यवसायी एम एण्ड एस कंपनी के डायरेक्टर सह समाजसेवी मनोज देव व सुनील...