सिमडेगा, अगस्त 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि प्रदीप केसरी ने शुक्रवार को जिले वासियो को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी। मौके पर प्रदीप केसरी ने जिला मुख्यालय में नवनिर्मित इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम का नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के कारण ही आदिवासियों को मान और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि जिले के स्टेडियम का नाम दिशोम गुरु के नाम पर किया जाना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...