रांची, अगस्त 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को शाोधसभा का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास के नेतृत्व में सभी प्राध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। कुलपति ने कहा कि दिशोम गुरु के जाने से एक युग का अवसान हो गया। उन्होंने आदिवासी समाज को जागृत किया और झारखंड राज्य की स्थापना कर राजनैतिक पहचान दी। गुरुजी ने आदिवासी समाज में सामाजिक-राजनैतिक चेतना जागृत कर उन्हें हर क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए आगे बढ़ाया। श्रद्धांजलि सभा में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कोसल राव, नैक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो कुंज बिहारी पंडा, डीन अकादमिक प्रो मनोज कुमार, डीन शोध और विकास प्रो...