दुमका, सितम्बर 25 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी यात्री शेड में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड समिति एवं बासुकीनाथ नगर की एक संयुक्त बैठक प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना बास्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई। झारखंड मुक्ति मोर्चा दुमका जिला अध्यक्ष के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम जोहार यात्रा के आयोजन को लेकर रोड मैप भी निर्धारित किया गया। बता दें कि यह अंतिम जोहार यात्रा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से होकर गुजरेगा। पार्टी के निर्देश पर प्रत्येक बूथ में बीएलए -1 एवं बीएलए -2 के गठन के लिए जरमुंडी प्रखंड को चार जोन में बांटकर सभी जोन का प्रभारी एवं नगर पंचायत बासुकीनाथ का प्रभारी नियुक्त किया गया। इस बैठक में जरमुंडी प्रखंड एवं...