सिमडेगा, अगस्त 16 -- सिमडेगा, हिटी। जिले के सरकारी कार्यालयों में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है। साथ ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। समाहरणालय सभागार में डीसी कंचन सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी, डीडीसी दीपांकर चौधरी सहित जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद थे। इधर एसपी कार्यालय में भी एसपी एम अर्शी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं शि...