रांची, अगस्त 10 -- रांची, संवाददाता। जनवादी लेखक संघ (जलेस), रांची की रविवार को हुई ऑनलाइन बैठक में दिशोम गुरु शिबू सोरेन व रमजान कुरैशी को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता डॉ किरण और संचालन सचिव एम जेड खान ने किया। वक्ताओं ने कहा कि दिशोम गुरु ने अपने संघर्ष से आदिवासी अस्मिता और संस्कृति को विशिष्ट पहचान दिलाई, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। जलेस के सक्रिय सदस्य रमजान कुरैशी के आकस्मिक निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। बताया गया कि जलेस का ऑल इंडिया कन्वेंशन 19-21 सितम्बर को बांदा में होगा, इसमें रांची से 10 प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में सदस्यता नवीकरण, मासिक साहित्यिक गोष्ठी, नए लेखकों को मंच प्रदान करने और सदस्यता अभियान तेज करने पर सहमति बनी। उपस्थित सदस्यों में डॉ अशरफ अली, फिरदौस जहां, यास्मीन लाल, सुकेशी कर्मकार, अविनाश, रीता सोरेंग, सैयद उज...