रांची, अगस्त 5 -- रांची। प्रमुख संवाददाता आंध्रप्रदेश से राज्यसभा सदस्य परिमल नाथवाणी ने कहा है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन आदिवासियों व वंचितों के साथ सभी वर्ग की भलाई चाहते थे। गुरुजी की अंतिम विदाई पर उन्होंने कहा कि वे जरूरतमंदों की सेवा व मदद के लिए सदा प्रतिबद्ध व कार्यरत रहे। गुरुजी के प्रति सम्मान व भावना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए राज्य के विकास व आदिवासियो के कल्याण के लिए सदैव काम कर रहे हैं। उनमें शोक संतप्त पुत्र के अलावा अपने पिता के कार्य व विरासत को आगे बढ़ाने की लगन, प्रतिबद्धता व कर्मठता की छवि देखी है। उन्होंने बताया कि वे वर्ष 2008 से 2020 तक झारखंड से दो बार निर्दलीय सांसद रहे। इस दौरान पुस्तक झारखंड मेरी कर्मभूमि की रचना के दौरान गुरुजी व हेमंत सोरेन से...