घाटशिला, दिसम्बर 8 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के तेंतला फुटबॉल मैदान में रविवार को आदिवासी भूमिज समाज झारखंड के तत्वावधान में चौथा विशाल करम महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। दिशुवा करम महोत्सव में 130 नृत्य टीमों ने समा बांधा। महोत्सव में लगभग 12 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी और यह सामाजिक आयोजन मेला का रुप ले लिया। महोत्सव का शुभारंभ नाया मेयालाल सरदार (तेंतला) व गणेश सरदार (सरायकेला) द्वारा पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना कर की गई। मौके पर आभूस के सलाहकार सिद्धेश्वर सरदार ने कहा कि करम महोत्सव का आयोजन क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि के लिए किया गया है। करम पूजा से मिट्टी में रोग निरोधक क्षमता बढ़ती है और ग्रामवासी निरोग होते हैं। पूजा उपरांत पश्चिम बंगाल के 15, ओडिशा 14 और झारखंड के विभिन्न गांवों से आए 91 नृत्य दलों का आखड़ा मे...