मुख्य संवाददाता, सितम्बर 14 -- बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी के घर में शुक्रवार तड़के हुई फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग के रोहित गोदारा ने ली थी। जांच में सामने आया है कि रोहित गोदारा ने इसके संबंध में दिल्ली की मीडिया को टेक्स्ट के साथ एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी भेजी थी, जिसमें उसने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। जिस मोबाइल नंबर से यह ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई है, पुलिस जांच में वह नंबर पुर्तगाल का निकला। अब पुलिस की छह और एसटीएफ की तीन टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं। बता दें कि अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी ने 29 जुलाई को संत प्रेमानंद और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर महिला को लेकर की गई बयानबाजी के संबंध में टिप्पणी की थी। गोल्डी बराड़ गैंग के रोहित गोद...