चण्डीगढ़, अक्टूबर 25 -- बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में हमलावरों तक 3 लाख रुपए पहुंचाने वाले रोहित गोदारा गैंग से जुड़े तीन आरोपियों को बहादुरगढ़ एसटीएफ ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सोनीपत के पिपली खेड़ा निवासी हैप्पी, मयूर विहार गली नंबर 10 निवासी हिमांशु और मुरथल रोड के विकास नगर निवासी सुनील के रूप में हुई है। तीनों बहादुरगढ़ के सदर थाना में गत 22 मई को दर्ज मामले में वांछित थे।भिवानी से सीडीएम मशीन के जरिए डाली थी रकम एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक राकेश ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ था कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के निर्देश पर सोनीपत के मयूर विहार निवासी अरुण और रोहतक के काहनी निवासी रविंद्र को 27 सितंबर 2025 को भिवानी से सीडीएम मशीन के जरिए हैप्पी के बैंक खाते में 3 लाख रुपए जमा करवाए थे। यह ...