गाजियाबाद, सितम्बर 17 -- बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने की घटना में शामिल दो शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित घर के बाहर फायरिंग की वारदात में रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग का कनेक्शन सामने आया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, उत्तर प्रदेश की एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ शूटरों को दबोचने के लिए ऑपरेशन चलाया।ट्रोनिका सिटी के पास मुठभेड़ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, उत्तर प्रदेश की एसटीएफ और हरियाणा एसटीएफ की टीमों के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी के पास आरोपियों को घेर लिया गया। इस पर आरोपियों की ओर से फायरिंग की गई। पुलिस टीमों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दोनों आरोपियों को गोली लग गई जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो...