गाजियाबाद, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश के बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों का गाजियाबाद में एनकाउंटर हुआ है। अब तक की जानकारी में दोनों बदमाश गोल्डी बराड़-गोदारा गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। दोनों गंभीर रुप से घायल हैं। 12 सितंबर की सुबह लगभग 3.45 बजे बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई थी। इस संबंध में थाना कोतवाली बरेली में केस रजिस्टर हुआ था। आज दिनाक 17 सितंबर को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली की संयुक्त टीम से थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद में मुठभेड़ हुई है। इसमे दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया है ।दोनों घायल बदमाश रोहित गोदारा- गोल्डी बरार गैंग के सक्रिए सदस्य हैं। रविन्द्र कई घटनाओं में शाम...