नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाशों को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बुधवार को गाजियाबाद में मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बदमाशों से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल भी बरामद हुई। दोनों गोल्डी बरार और गोदारा गैंग के सदस्य थे। एडिशनल एसपी एसटीएफ राजकुमार मिश्र ने बताया, 12 सितंबर तड़के करीब 3:45 बजे बरेली में बाइक सवार बदमाशों ने फिल्म अभिनेत्री के घर पर कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई। घटना के बाद से यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीमें बदमाशों को तलाश रही थीं। बुधवार शाम को इनपुट मिला कि दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात की फिराक में गाजियाबाद में दाखिल हुए हैं। इसके बाद नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाश...