गाजियाबाद, सितम्बर 18 -- फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश रविंद्र और अरुण बुधवार को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थानाक्षेत्र में ढेर कर दिए गए। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट, दिल्ली पुलिस और हरियाणा एसटीएफ के अनुसार दोनों गाजियाबाद में किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। दोनों गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग के सदस्य थे। गैंग के दो अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। चारों पर एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।कई किमी तक किया पीछा एसटीएफ के अनुसार, सोनीपत की तरफ से आए बदमाशों ने एसटीएफ और पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की संयुक्त टीमों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। कई किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा करने के बाद जवाबी...