बरेली, सितम्बर 14 -- यूपी के बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी के घर पर गोल्डी बराड़ गैंग द्वारा कराई गई फायरिंग को लेकर पुलिस व एसटीएफ की टीमें जांच कर रही हैं। दो दिन की गई फायरिंग के तरीके में असमानता के चलते इस वारदात में तीन-चार शूटर शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर उनके घर का पता मालूम करने वालों की जानकारी कर रही है। साथ ही गैंग के बारे में जानकारी के लिए पुलिस की दो टीमें दिल्ली और राजस्थान भेजी जा रही हैं। बता दें कि शुक्रवार तड़के 3.30 बजे बाइक सवार दो शूटर ने चौपुला, सिविल लाइंस स्थित रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी के घर करीब नौ राउंड फायरिंग की। एक सोशल मीडिया पोस्ट और ऑडियो के जरिये इस फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग के गैंगस्ट...